झुंझुनूं उपभोक्ता आयोग ने 176 मामलों का किया त्वरित निस्तारण
झुंझुनूं उपभोक्ता आयोग बना प्रदेश में नंबर वन
झुंझुनूं, तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में झुंझुनूं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने रिकॉर्ड 176 मामलों का निस्तारण किया। आयोग ने कुल 79,68,905 रुपये के अवार्ड जारी कर पीड़ित उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दिलाई।
टीम वर्क से मिली सफलता
इस उपलब्धि पर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने कहा कि यह सफलता टीम भावना और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार भाम्बू के प्रयासों की सराहना की।
“न्याय टेबल के नवाचार ने उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
– मनोज कुमार मील, अध्यक्ष उपभोक्ता आयोग
पीड़ितों को मिली सीधी राहत
लोक अदालत में बीमा कम्पनी से अनुपालना करवाते हुए 47.12 लाख रुपये का चेक भी परिवादियों को सुपुर्द किया गया। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।
न्याय टेबल नवाचार सफल
तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में न्याय टेबल व्यवस्था बेहद कारगर रही। इसमें अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार भाम्बू, विधि अधिकारी डॉ. प्रज्ञ कुल्हार, मुमताज अली, सुरेंद्र सिंह धनखड़, महेश कुमार सैनी सहित कई अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।