झुंझुनूं, झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 35वीं साधारण सभा 24 सितंबर को अपराह्न 1 बजे आयोजित होगी। यह सभा बैंक प्रधान कार्यालय भवन, स्टेशन रोड स्थित सभाकक्ष में रखी गई है।
जिला कलेक्टर करेंगे अध्यक्षता
सभा की अध्यक्षता बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग करेंगे।
सदस्य संस्थाओं की उपस्थिति जरूरी
बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा ने बताया कि इस सभा में सदस्य सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष तथा उनकी अनुपस्थिति में प्रस्ताव द्वारा अधिकृत उपाध्यक्ष की उपस्थिति अपेक्षित है।
इन विषयों पर होगी चर्चा
सभा में मुख्य रूप से –
- बैंक की कार्यप्रणाली,
- वर्तमान वित्तीय स्थिति,
- और आगामी भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैंकिंग व्यवस्था में अहम कदम
झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है। साधारण सभा के माध्यम से बैंक की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है।