Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: झुंझुनूं न्यायालयों के लिए 2026 में दो स्थानीय अवकाश घोषित

Churu district courts announce local holidays for year 2026

मकर संक्रांति और लोहार्गल मेले पर बंद रहेंगे अधीनस्थ न्यायालय

झुंझुनूं न्याय क्षेत्र के लिए अहम सूचना

झुंझुनूं, जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं के न्याय क्षेत्र में आने वाले
सभी अधीनस्थ न्यायालयों के लिए
कैलेंडर वर्ष 2026 हेतु
दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।

इन तिथियों पर रहेगा अवकाश

जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि

  • 14 जनवरी 2026मकर संक्रांति
  • 11 सितंबर 2026लोहार्गल मेला

इन दोनों तिथियों को
झुंझुनूं न्याय क्षेत्र के अंतर्गत
सभी अधीनस्थ न्यायालयों में स्थानीय अवकाश रहेगा।

न्यायिक कार्य नहीं होंगे संचालित

घोषित अवकाश के दौरान
न्यायालयों में नियमित न्यायिक कार्य संचालित नहीं होंगे
अधिवक्ताओं, वादकारियों और आमजन को
तारीखों के अनुसार अपनी न्यायालयीन कार्यवाही की योजना
बनाने की सलाह दी गई है।

वादकारियों के लिए उपयोगी जानकारी

स्थानीय अवकाश की यह जानकारी
अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों और पक्षकारों
के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है,
ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।