मकर संक्रांति और लोहार्गल मेले पर बंद रहेंगे अधीनस्थ न्यायालय
झुंझुनूं न्याय क्षेत्र के लिए अहम सूचना
झुंझुनूं, जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं के न्याय क्षेत्र में आने वाले
सभी अधीनस्थ न्यायालयों के लिए
कैलेंडर वर्ष 2026 हेतु
दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।
इन तिथियों पर रहेगा अवकाश
जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि
- 14 जनवरी 2026 — मकर संक्रांति
- 11 सितंबर 2026 — लोहार्गल मेला
इन दोनों तिथियों को
झुंझुनूं न्याय क्षेत्र के अंतर्गत
सभी अधीनस्थ न्यायालयों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
न्यायिक कार्य नहीं होंगे संचालित
घोषित अवकाश के दौरान
न्यायालयों में नियमित न्यायिक कार्य संचालित नहीं होंगे।
अधिवक्ताओं, वादकारियों और आमजन को
तारीखों के अनुसार अपनी न्यायालयीन कार्यवाही की योजना
बनाने की सलाह दी गई है।
वादकारियों के लिए उपयोगी जानकारी
स्थानीय अवकाश की यह जानकारी
अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों और पक्षकारों
के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है,
ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।