Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के ढूकिया हॉस्पिटल में कल निःशुल्क PSA जांच कैंप

Free PSA testing camp at Dhukia Hospital, Jhunjhunu, June 2025

झुंझुनूं, झुंझुनूं स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में 10 जून 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क PSA जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय ओला ने दी।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है या बार-बार पेशाब आने, पेशाब पूरी तरह ना आना, रोक न पाना, शुरू करने में समय लगना जैसी समस्याएं हैं, वे इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

नियमित शिविर और विशेष उपचार की सुविधा
डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि हर माह के दूसरे मंगलवार को इस तरह के निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे मरीजों को समय-समय पर स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में मां योजना (चिरंजीवी), ECHS, RGHS के अंतर्गत पथरी के लेजर ऑपरेशन और कुल्हे व घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण जैसी सेवाएं भी कैशलेस (निःशुल्क) उपलब्ध करवाई जा रही हैं।