Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू दीनदयाल चौक में चारदिवारी के निर्माण पर हंगामा

शहर के टीबड़ा मार्केट के पास स्थित दीनदयाल चौक में मुख्यमंत्री के आदेश से नगरपरिषद परिषद की ओर से चारदिवारी का निर्माण करवाया जा रहा था। उक्त निमार्ण कार्य को व्यापारियों की ओर से रोके जाने पर वार्डवासीयों व व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान भारी संख्या में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पार्षद संजय भागर्व ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा तीन-चार दिन से धमकी मिल रही थी साथ ही चारदिवारी का काम रोकने के लिए प्रताडि़त करने का आरोप भी लगाया। संजय ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में मिली हरी झंडी के बाद नगर परिषद की ओर से ही इस जगह पर चारदिवारी का कार्य किया जा रहा था। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं आपसी कहासुनी में एक-दो लोगों को हल्की चोटें भी आयी है।