Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

झुंझुनूं जिले को मिले 4 जी के 109 बी.एस.एन.एल. टॉवर

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत

झुंझुनूं, सांसद नरेन्द्र कुमार की अनुषंशा पर प्रथम चरण में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दूर संचार मंत्री द्वारा बी.एस.एन.एल. के पुर्नउत्थान के तहत जिस गांव में किसी भी प्रकार का टॉवर नहीं है। वहा 4 जी सेवाओं के विस्तार हेतु आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत स्वदेशी निर्मित 4जी तकनीकी के 109 टॉवर जिले में स्वीकृत कर दिये है तथा दूसरे चरण में भी गांवों में 4जी एवं प्रत्येक गाम पंचायतों को फाईबर सेवाओं से जोड़ा जायेगा। सांसद ने बताया की बी.एस.एन.एल. का दूरसंचार सेवाओं में सामरिक एवं रणनीतिक महत्व है इस कारण बी.एस.एन.एल. के पुर्नउत्थान के लिए सरकार ने लगभग 1.64 लाख करोड़ रु. का रिवाईवल पैकेज जारी किया है तथा दूरसंचार की सेवाओं के विस्तार के लिए गांवों में 1 करोड़ की राषी केन्द्र सरकार द्वारा लगाई जाएगी।