Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का झुंझुनूं दौरा आज से

मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं झुंझुनूं प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत 19 एवं 20 अप्रैल को झुंझुनूं के दौरे पर रहेंगे। वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकें करेंगे। मंत्री गहलोत 19 अप्रैल को जैतारण से प्रस्थान कर मेडता, डीडवाना, सालासर होते हुए दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री शनिवार को मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारीयां का जायजा लेंगे । 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिले भर में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रविवार शाम को चूरू के लिए प्रस्थान करेंगे ।