Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रदेश में झुंझुनूं जिला चल रहा है अव्वल

झुंझुनूं प्रिकॉशन डोज लगाने में प्रदेश में सबसे आगे

झुंझुनूं, जिला प्रिकॉशन डोज लगाने में प्रदेश में सबसे आगे चल रहा है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले ने हैल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर 60 पल्स आयु वर्ग के लोगों के प्रिकॉशन डोज लगाने के लक्ष्य 242378 में से 123573 को टीके लगाकर सबसे आगे है। सीएमएचओ ने बताया कि वेक्सिनेशन कार्य में लगी टीम अन्य जिलों के मुकाबले बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने नॉडल अधिकारी डॉ दयानंद सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।