Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू जिले का जवान बगड़ का बेटा शहीद

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया

झुंझुनू, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले के बगड़ निवासी हवलदार नरेश नं० 13627560N गुरुवार (22 सितम्बर) को चौकीबल (जम्मू कश्मीर) में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे। शहीद का पार्थिव देह 24 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे बगड़ पहुंचेगा। शहीद का दाह संस्कार पैतृक गांव बगड़ में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।