Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं जिला निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में दूसरे स्थान पर

जिला कलेक्टर कुड़ी की निरंतर मोनिटरिंग से सुधरी रैंकिंग

झुंझुनूं। एनसीडी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद अब एमएनडीवाई स्कीम के सफल क्रियान्वयन में जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले के 148 संस्थानों पर योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें दवा वितरण केंद्रों पर सप्लाई, दवाओं की उपलब्धता, पर्चियों का ऑनलाइन इंद्राज कर योजना सफल क्रियान्वयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के मार्गदर्शन और सुपरविजन में डीपीसी व नॉडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह के प्रयासों से जिले ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस सफलता के लिए योजना से जुड़ी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में इसे मेंटेन किया जायेगा।