Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भू राजस्व वसूली में झुंझुनू जिला अव्वल

झुंझुनू, राजस्व मण्डल अजमेर के द्वारा झुंझुंनू जिले को वर्ष 2022-23 में 577.77 लाख रूपए की भू राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था । जिसके एवज में मार्च 2023 तक 754.83 लाख रूपए की वसूली की गई। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के कुशल निर्देशन में जिले को आवंटित लक्ष्य 577.77 लाख के विरूद्व 754.83 लाख रूपये भू-राजस्व वसूली पूर्ण कर 131 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। लक्ष्य की शत-प्रतिशत से अधिक वसूली करवाने में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ एवं उपखण्ड अधिकारी झुंझुनूं एवं आई.आर. ए महेन्द्र सिंह ढाका का सराहनीय योगदान रहा है।