Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एक लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर झुंझुनूं जिला प्रदेश में शीर्ष पर

झुंझुनूं, जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में चिकित्सा विभाग द्वारा रिकॉर्ड आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रदेश में शीर्ष पर है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिले को 6,94,483 आयुष्मान कार्ड का टारगेट था। ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में 16 से 25 दिसम्बर तक आयोजित शिविरों में 1,01,540 आयुष्मान कार्ड जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। अब तक जिले में कुल 4 लाख 18 हजार 683 कार्ड बन चुके हैं। शिविरों में कार्ड बनाने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर जयपुर है जिसने अब तक 52 हजार कार्ड बनाये है तीसरे स्थान पर अलवर है जिसने 45 हजार कार्ड बनाये। डॉ डाँगी ने बताया कि जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही सघन मोनिटरिंग से दिनोंदिन इस कार्य में प्रगति देखी जा रही। सीएमएचओ ने इस बेहतर कार्य के लिए बीसीएमओ,एमओ, सीएचसो सहित पूरे स्टॉफ को बधाई दी