झुंझुनू, डॉ. दीपक तंवर, निवासी आबूसर का बास, को मेडिकल कॉलेज झुंझुनू में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से उप प्राचार्य (Vice Principal) पद पर पदोन्नति मिलने पर अंबेडकर भवन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में उन्हें शॉल और राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
उपस्थित विशिष्टजन
- डॉ. महेश सरोवा
- डॉ. परमानंद
- डॉ. महेंद्र सानेल
- डॉ. रवि मानावत
- अरविंद बालोच
संस्था संरक्षक महावीर सोनल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए डॉ. तंवर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनका यह पदोन्नयन मेडिकल क्षेत्र में झुंझुनू की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा।