Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनू द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 168 मरीज लाभान्वित

Doctors examine patients at Dukhiya Hospital free health camp

विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में हुआ बहुविभागीय चिकित्सा परीक्षण

झुंझुनू से स्वास्थ्य सेवा की सकारात्मक पहल

ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनू द्वारा मलसीसर कस्बे में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 168 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञ परामर्श का लाभ लिया।


इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

शिविर में विभिन्न विभागों के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • डॉ. नितीन चौधरी – न्यूरो सर्जन
  • डॉ. विजय ओला – यूरोलॉजिस्ट
  • डॉ. रामनिवास स्वर्णकार – हड्डी एवं जोड़, घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ
  • डॉ. अमित चौधरी – जनरल सर्जन
  • डॉ. ईरफान नजीर – फिजिशियन
  • डॉ. देवेन्द्र मारवाल – फिजियोथैरेपिस्ट
  • डॉ. आर्युव मान – चिकित्सा सेवाएं

हॉस्पीटल निदेशक का बयान

हॉस्पीटल निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि

“इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों से आमजन को समय रहते अपने स्वास्थ्य की जांच का अवसर मिलता है। ढूकिया हॉस्पीटल द्वारा भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।”


एक ही छत के नीचे उपलब्ध सुविधाएं

डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल में:

  • न्यूरो एवं स्पाइन रोग उपचार
  • गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ सेवाएं
  • घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, हड्डी-जोड़ सर्जरी व ट्रॉमा उपचार
  • अस्थमा रोग एवं जनरल सर्जरी सेवाएं

नियमित रूप से उपलब्ध हैं।


सरकारी योजनाओं में निःशुल्क इलाज

ढूकिया हॉस्पीटल में
RGHS, ECHS, ESIC, चिरंजीवी और MAA योजना के अंतर्गत इलाज व ऑपरेशन निःशुल्क किए जाते हैं।
इसके अलावा ब्लड और प्लाज्मा सेवाएं 24×7 उपलब्ध हैं।