Jhunjhunu Gang War Update : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुई सनसनीखेज गैंगवार के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। झुंझुनूं गैंगवार केस के मुख्य आरोपी श्रवण भादवासी ने मंगलवार को दौसा कोर्ट (Dausa Court) में सरेंडर कर दिया। आरोपी के कोर्ट पहुंचते ही Dausa Kotwali Police ने उसे हिरासत में ले लिया, जिसके चलते कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
सरेंडर के बाद आरोपी श्रवण भादवासी को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान Jhunjhunu Police को पूरे मामले की जानकारी दी गई। झुंझुनूं से पुलिस टीम जल्द दौसा पहुंचकर आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी।
12 दिसंबर को हुई थी झुंझुनूं गैंगवार
गौरतलब है कि 12 दिसंबर को झुंझुनूं जिले के सीकर बॉर्डर के पास रविंद्र कटेवा गैंग और श्रवण भादवासी गैंग के बीच भीषण फायरिंग हुई थी। इस Jhunjhunu Gang War में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी श्रवण भादवासी फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, श्रवण पर हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा की सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश रचने का भी गंभीर आरोप है।
24 बीघा जमीन विवाद बना गैंगवार की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि श्रवण भादवासी और रविंद्र कटेवा के बीच 24 बीघा बेशकीमती जमीन को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी। इसी जमीन विवाद के चलते झुंझुनूं में गैंगवार की वारदात हुई। आरोपी के फरार होने पर Jhunjhunu Police ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
आरोपी ने जताया जान का खतरा
कोर्ट में मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोपी श्रवण भादवासी ने दावा किया कि उसे रविंद्र कटेवा गैंग से जान का खतरा था। उसने यह भी कहा कि उसे डर था कि यदि पुलिस पकड़ती तो एनकाउंटर हो सकता था, इसलिए उसने दौसा कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला लिया।