झुंझुनूं, जिले की गौशालाओं को अब बिजली एवं पानी के लिए घरेलू कनेक्शन की सुविधा मिल सकेगी। शनिवार को श्री गोपाल गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गौशाला समिति द्वारा इस संबंध में मांग उठाई गई।
गौशाला समिति का कहना था कि गौशालाएं न तो व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं और न ही कोई लाभ कमाने वाला व्यापारिक केन्द्र। ये समाज सेवा एवं जनकल्याण के केन्द्र हैं। इसी अनुरोध पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए गौशालाओं को घरेलू दरों पर कनेक्शन देने का निर्णय लिया।
कलेक्टर मीणा ने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंताओं को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौशालाओं को किसी भी स्थिति में व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं माना जा सकता। इस फैसले से जिले की सभी गौशालाओं को आर्थिक राहत मिलेगी और इनके संचालन में सहूलियत भी बढ़ेगी।
गौशाला समिति के सदस्यों ने कलेक्टर मीणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से गौशालाओं को बड़ी मदद मिलेगी और समाज सेवा का दायरा भी बढ़ेगा।