Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जी. बी. मोदी विद्या मंदिर प्रांगण में पौधारोपण

बाकरा रोड़ स्थित जी. बी. मोदी विद्या मंदिर प्रांगण में भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में अपना संस्थान के सहयोग से वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि पेड़ पर्यावरण के संरक्षक हैं। पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाएं। पेड़ लगाना ही काफी नहीं है बल्कि उसकी सुरक्षा का दायित्व भी हमारा है। विद्यालय के प्राधानाचार्य डॉ समीर शर्मा ने इन विचारों का स्वागत कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।