सीकर में रेलवे परीक्षा देने गई झुंझुनूं की युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के सेफरागुवार गांव की रहने वाली युवती आंची कुमावत उर्फ आरती की सीकर में रेलवे परीक्षा देने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना अब एक हत्या या हादसे की गुत्थी बन गई है।
युवती सोमवार सुबह परीक्षा देने बस से सीकर गई थी। मंगलवार सुबह परीक्षा देकर वापस लौटनी थी, लेकिन मंगलवार रात करीब 8 बजे उदयपुरवाटी के एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस आंची को लेकर उसके घर पहुंची।
एम्बुलेंस में आए तीन युवकों ने बताया कि आंची का एक्सीडेंट हो गया था और उसे हल्की दवा देकर भेजा जा रहा है, जल्द ठीक हो जाएगी। उन्होंने एम्बुलेंस का किराया ₹2500 लिया और बिना कोई स्पष्ट जानकारी दिए चले गए।
आधे घंटे में हो गई मौत
परिजनों के अनुसार, युवती की स्थिति गंभीर लग रही थी। लगभग आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। जब परिजनों ने पूछा कि हादसा कहां और कैसे हुआ, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
पोस्टमार्टम टला, ग्रामीणों का धरना
युवती की मौत के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया है। परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया। जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती, वे पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं।
इस बीच पुलिस ने शव को मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।