Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में राहगीरों से सोना-चांदी चोरी करने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest two women for gold theft from taxi passengers

झुंझुनू, पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में टैक्सी में बैठे एक बुजुर्ग दंपती से सोना-चांदी के गहनों की चोरी के मामले में झुंझुनू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है

क्या हुआ था?

11 अप्रैल 2025 को भारु गांव निवासी रामनिवास (60) अपनी पत्नी कमला देवी के साथ झुंझुनू के ज्वैलर्स से करीब 1 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने खरीदकर टैक्सी से गांधी चौक जा रहे थे। प्रभात टॉकीज के पास तीन अज्ञात महिलाएं टैक्सी में सवार हुईं। उसी दौरान उन्होंने कपटपूर्वक गहनों से भरा बैग चुरा लिया और पीछे बैठी एक अन्य महिला को सौंप दिया।

CCTV से मिला सुराग

मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के CCTV कैमरे खंगाले। सघन जांच के बाद दो महिलाओं की पहचान कर विशेष टीम गठित की गई

गिरफ्तार महिलाएं कौन हैं?

कोतवाली पुलिस ने झुंझुनू कस्बे से दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. सावित्री पत्नी शेर सिंह (उम्र 30 वर्ष)
  2. राजोदेवी पत्नी शेर सिंह (उम्र 40 वर्ष)
    – दोनों आरोपी माधोसिंहपुरा, थाना निमराना, जिला अलवर की निवासी हैं और बावरिया जाति से संबंधित हैं।