झुंझुनूं, 27 जुलाई 2025 – राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को झुंझुनूं के स्काउट एवं गाइड्स मैदान पर बृज स्मृति प्रत्यास द्वारा आयोजित ‘माधव सेवा सम्मान-2025’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने जिले के वीर सपूतों और लोकतंत्र सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं से आपातकाल जैसी स्थिति न आने देने की अपील की।
“झुंझुनूं के वीरों के पराक्रम को नमन” – राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा,
“झुंझुनूं की धरती वीरों और शहीदों की धरती है। यहां हर गांव में ऐसे वीर मिलेंगे, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। मैं इस जिले के वीरों के पराक्रम को प्रणाम करता हूं।”
उन्होंने 1975 के आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों को याद करते हुए कहा कि “लोकतंत्र को बचाए रखने में लोकतंत्र सेनानियों का अहम योगदान रहा है। हमें युवाओं को जागरूक करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न आए।”
प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया स्वागत
इससे पहले, जिले के प्रभारी मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा,
“लोकतंत्र सेनानियों ने संघर्ष करके लोकतंत्र की मशाल जलाए रखी। उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।”
आरएसएस के संघचालक डॉ. महेश शर्मा ने दिया संबोधन
कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय संघचालक एवं पूर्व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में समाज के योगदान पर प्रकाश डाला।
इन लोकतंत्र सेनानियों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में झुंझुनूं जिले के 50 से अधिक लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे: भवानी प्रसाद राणासरीया, छातु सिंह राजावत, दीना नाथ रूंथला, दलीप सिंह, गजानंद मोदी, गोपी राम, गोरधन सिंह, कमल प्रकाश रोहिला, केशर देव, कृष्ण कुमार शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, मुरारी लाल जांगिड़, नानकराम टेकवानी, ओमप्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार तुलस्यान, पुरूषोतम लाल राणासरिया, राधेश्याम माली, रमेश कुमार, रामनिवास सैनी, रामसुख सिंह, रतन लाल सैनी, रतन लाल वर्मा, सज्जन कुमार, शंकर लाल चेंजारा, शीशराम, सोना राम कुमावत, सुभाष चंद खेतान, सुभाष चंद्र क्यामसरिया, सुरेंद्र कुमार मित्तल, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार, तुलसी राम टेकवानी, विनोद कुमार मित्तल, विनोद कुमार राणासरिया, विनोद कुमार टीबरा, विष्णुकांत रूंथला, विश्वंभर लाल, विश्वनाथ अग्रवाल, बसंती देवी पत्नी मातु राम सैनी, भंवरी देवी मोरवाल पत्नी बसंत लाल मोरवाल, चंदा देवी पत्नी बालचंद धनधारिया, चंदा देवीपत्नी ओमप्रकाश शर्मा, गीता देवी पत्नी राधेश्याम खंडल, कौशल्या देवी पत्नी काशी प्रसाद, लक्ष्मी देवी पत्नी सावर मल सैनी, पाना देवी पत्नी जगदीश प्रसाद, उर्मिला झाझडिया पत्नी नंद लाल झाझडिया, विद्या अग्रवाल पत्नी बृजकिशोर अग्रवाल, विमला देवी पत्नी बनवारी लाल, कुंदन लाल पटवारी, सांवर, रामावतार, रामजीवण शाह, बजरंग सिंह शेखावत, सुभाष व्यास, हरिराम टेलर, नारायण सिंह शेखावत
इसके अलावा, कई संत-महात्माओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, जिनमें महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, संत भानीनाथ महाराज और साध्वी योग श्री प्रमुख थे।
राज्यपाल ने किया पौधारोपण
समारोह के अंत में राज्यपाल श्री बागड़े ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया।