Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चिकित्सा संस्थानों को फायर NOC और पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट लेने के निर्देश

Jhunjhunu district health committee reviews services and fire NOC

झुंझुनूं: जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।


सभी संस्थानों को फायर NOC और PWD प्रमाण पत्र अनिवार्य

कलेक्टर डॉ. गर्ग ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थान फायर NOC अवश्य प्राप्त करें,
ताकि आपात स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
साथ ही सभी प्रभारी अपने संस्थान का पीडब्ल्यूडी से वस्तु स्थिति प्रमाण पत्र भी जारी करवाएं।


राज हेल्थ पोर्टल पर डेटा अपलोड करने के निर्देश

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी विभागीय स्टाफ का डेटा राज हेल्थ पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि
आयुष्मान कार्ड वितरण का शेष कार्य सात दिनों में पूरा किया जाए।
जो अधिकारी निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा


प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्ती

डॉ. गुर्जर ने कहा कि कफ सिरप डेक्सट्रोमेथर्फेन का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी संस्थान पर इसका उपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा

बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई।
निर्देश दिए गए कि जहां भी पॉजिटिव केस मिलें,
वहां तत्काल फॉगिंग और एंटी-लार्वा गतिविधियां करवाई जाएं।
सर्वे रिपोर्टों को भी क्रॉस चेक करने को कहा गया।


लापरवाही पर नोटिस

पिलानी स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र प्रभारी की लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही नुआ CHC प्रभारी को बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर भी नोटिस देने को कहा गया


टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का पोस्टर विमोचन

बैठक के दौरान टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का पोस्टर विमोचन किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए
इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए।


आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कम TID बुक करने वाले संस्थानों के प्रभारियों को
टीआईडी बुकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही स्वास्थ्य मार्गदर्शक बैठक बुलाने और
आभा आईडी शीघ्र बनाने के निर्देश भी जारी हुए।


जननी सुरक्षा और लाडो योजना के भुगतान शीघ्र करें

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जननी सुरक्षा योजना और लाडो योजना के बकाया भुगतान
शीघ्र सुनिश्चित किए जाएं ताकि लाभार्थियों को समय पर राशि मिल सके।


अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह,
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा,
डीपीसी डॉ. जितेंद्र सिंह,
डीटीओ डॉ. विजय मांजू,
बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांभू,
नवलगढ़ पीएमओ डॉ. महेंद्र सबलानिया,
डीपीओ डॉ. विक्रम सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।