Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – झुंझुनूं स्वास्थ्य समिति बैठक,संस्थागत प्रसव घटने पर चेतावनी

Jhunjhunu health committee reviews Ayushman card and hypertension

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई।


आयुष्मान ई-केवाईसी में झुंझुनूं प्रदेश में शीर्ष पर

मा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड ई-केवाईसी में जिले ने 94.05% उपलब्धि के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर और स्वास्थ्य विभाग की टीम को कलेक्टर ने बधाई देते हुए बताया कि कुल 5,19,310 में से 4,90,054 कार्ड वितरित कर सक्रिय कर दिए गए हैं।


हाइपरटेंशन जांच और लू से बचाव पर विशेष निर्देश

कलेक्टर मीणा ने 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की हाइपरटेंशन जांच कर तत्काल उपचार शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉ महेश कड़वासरा द्वारा तैयार हाइपरटेंशन जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया।

उन्होंने कहा कि 16 जून तक चलने वाले अभियान में बीसीएमओ व सीएचसी प्रभारी गंभीरता से भागीदारी करें। साथ ही गर्मी व लू से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पतालों में आरक्षित बेड, आइस बॉक्स व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


निःशुल्क दवा योजना में झुंझुनूं 5वें स्थान पर

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिला प्रदेश में 5वें स्थान पर है। लेकिन लक्ष्य है कि हम इसे पहले स्थान तक लेकर जाएं। डॉ जितेंद्र सिंह ने मांग व सप्लाई के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया।


संस्थागत प्रसव घटने पर चेतावनी

संस्थागत डिलीवरी में गिरावट पर डॉक्यूमेंट नहीं देने की वजह से JSYलाडो योजना की प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है। आगामी 7 दिनों में डॉक्यूमेंट्स बीडीके अस्पताल में जमा करवाने के निर्देश दिए गए।
डिलीवरी बढ़ाने के लिए प्रभारी चिकित्सकों को अंतिम चेतावनी दी गई कि अगली बैठक में लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


मौसमी बीमारियों व मच्छरजनित रोगों की रोकथाम

सीएमएचओ ने शहरी निकायों के सहयोग से फॉगिंग अभियान तेज करने और फील्ड निरीक्षण नियमित करने के निर्देश दिए। 108 एंबुलेंस के संचालन की भी समीक्षा हुई।


बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, पीएमओ डॉ जितेंद्र भांभू, डॉ सुनील सैनी, डॉ नितेश जांगिड़, डॉ सतवीर सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ दयानंद सिंह, डॉ भंवरलाल सर्वा, डॉ विजय मांजू, डॉ ऋतु शेखावत, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह, विनय खंडेलवाल सहित सभी बीसीएमओ व सीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।