कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया नकबजनी का मामला
झुंझुनूं। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं ने बड़ी सफलता हासिल की है।
बंद पड़े मकानों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले शातिर नकबजन सोयल को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं
वृत्ताधिकारी गोपाल सिंह ढाका (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी श्रवण कुमार, पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह सफलता हासिल की।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 1 जनवरी 2026 को परिवादी फारूक पुत्र मोहम्मद कासिम खां, निवासी वार्ड नंबर 19 इस्लाम नगर, झुंझुनूं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि
वे 29 दिसंबर 2025 को परिवार सहित बाहर घूमने गए थे और मकान पर ताला लगा हुआ था।
1 जनवरी को लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला और अंदर से आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी हो चुका था।
जेवरात, नकदी और विदेशी मुद्रा चोरी
चोरी हुए सामान में
- सोने-चांदी के कई कीमती आभूषण
- 1900 सऊदी रियाल
- 6500 रुपये नकद
- आधार कार्ड और मोबाइल फोन
शामिल थे।
24 घंटे में आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की गई।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पुराने मामलों का विश्लेषण और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर
2 जनवरी 2026 को आरोपी सोयल पुत्र सलाउदीन (21 वर्ष) को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
करीब 10 लाख रुपये का माल बरामद
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा आभूषण व नकदी बरामद की गई है,
जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: सोयल पुत्र सलाउदीन
- उम्र: 21 वर्ष
- निवास: वार्ड नंबर 19, इस्लाम नगर, झुंझुनूं