झुंझुनूं। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बिसाऊ थाना पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है।
रात्री गश्त के दौरान पकड़ी गई गाड़ियां
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं
वृत्ताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में
थानाधिकारी शेरसिंह, पुलिस थाना बिसाऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने
दिनांक 28/29 दिसंबर 2025 की रात्रि को कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने
- गांगियासर से पिलानी खुर्द रोड
- महनसर तिराहा, बिसाऊ
पर संदिग्ध रूप से आ रही हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को रोका।
एमवी एक्ट में जब्ती, वन विभाग को सूचना
जांच में गाड़ियों में अवैध रूप से परिवहन की जा रही हरी लकड़ियां पाई गईं।
दोनों पिकअप गाड़ियों को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जप्त किया गया।
साथ ही, मामले में आगे की कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी, झुंझुनूं को आवश्यक सूचना दे दी गई है।