Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने किया महिला शक्ति का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झुंझुनू इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका व छात्राओं ने नगर की गणमान्य महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर जाकर शुभकामनाओ के कार्ड तथा सुपर विंग पहनाकर सम्मानित किया। उप प्रधानाचार्य विमला झाझरिया के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने जिला प्रमुख सुमन रायला, उप पुलिस अधीक्षक ममता सारस्वत, जेके मोदी स्कूल के प्रधानाचार्य सुनीता कृष्णिया, दंत चिकित्सक पूनम शर्मा, कृति ब्यूटीक की वीणा तुलसियान, जीवेम समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी व गरिमा मोदी को शुभकामना कार्ड तथा सुपर विंग पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोमेश भारद्वाज ने विद्यार्थियों को बताया कि महिलाओं का सम्मान जिस राष्ट्र में होता है वह विश्व में अग्रणी राष्ट्रों में गिना जाता है उप प्रप्रधानाचार्या विमला झाझड़िया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में विशेष स्थान रखने वाली महिलाओं ने अपनी मेहनत और मेधा शक्ति के बल पर अपने क्षेत्र में प्रवीणता अर्जित कर ली है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।