Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में जन आधार फर्जीवाड़ा: ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest e-Mitra operator in Jan Aadhaar fraud case

बिना कार्डधारकों की जानकारी जोड़े गए थे दर्जनों फर्जी सदस्य

झुंझुनूं में जन आधार फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा
पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं ने जन आधार कार्डों में कूटरचित तरीके से फर्जी सदस्य जोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ई-मित्र कियोस्क संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा कार्डधारकों की जानकारी के बिना ही जन आधार में अवैध अद्यतन किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी श्रवण कुमार नील के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दबोचा।

ऐसे सामने आया मामला
दिनांक 10 मई 2024 को घनश्याम गोयल, संयुक्त निदेशक (एस.ए.), सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, झुंझुनूं ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि जिले के तीन जन आधार कार्डधारकों के कार्ड में उनकी जानकारी के बिना सदस्य जोड़े गए हैं।

तीन मामलों का विवरण

  • कल्पना (आनंदपुरा, मलसीसर): फरवरी 2023 में 1 सदस्य और अगस्त 2023 में 15 सदस्य जोड़े गए।
  • विनिता (सैनिक नगर, झुंझुनूं): फरवरी 2023 में 2 सदस्य और अगस्त 2023 में 25 सदस्य जोड़े गए।
  • नुरबानो (वार्ड नंबर 01, झुंझुनूं): अगस्त 2023 में 16 सदस्य जोड़े गए।

इन सभी मामलों में जोड़े गए सदस्यों के साथ PPO नंबर और बैंक खाते भी अन्य व्यक्तियों के दर्ज पाए गए। किसी भी सदस्य का परिवार के मुखिया से कोई संबंध नहीं था।

SSO ID से हुआ फर्जी अद्यतन
जांच में सामने आया कि SSO ID – DELHIGOVA6 का उपयोग कर अलग-अलग समय पर नए सदस्य जोड़े गए और बैंक खाता, कर्मचारी आईडी जैसी जानकारियों में अवैध अद्यतन किया गया।

जयपुर से गिरफ्तारी
आईटी विभाग, जयपुर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान दिनेश कुमार मीना के रूप में हुई। पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को आरोपी को थाना चाकसू, जयपुर क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी—
दिनेश कुमार मीना पुत्र तुलसीराम मीना, उम्र 22 वर्ष,
निवासी: सुसावतों की ढाणी, रतनपुरा, फाल्यावास,
थाना बस्सी, जिला जयपुर पूर्व

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।