Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह का चोपदार निवास पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश सेवादल कांग्रेस के सचिव एमडी चोपदार ने डॉ जितेन्द्र सिंह को माला एवं महात्मा गांधी का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में जनता दुखी है तथा आने वाले चुनावों में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सत्ता में आयेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी चंदेलिया, ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचन्द सैनी खेतड़ी, मनोज मील सहित काफी गणमान्यजन उपस्थित थे।