Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले के राजकीय चिकित्सा केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा मंगलवार को जिले की विभिन्न राजकीय चिकित्सा संस्थाओं का उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों के माध्यम से आकस्मिक निरीक्षण करवाया गया। जिले के सभी उपखण्डों में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का एवं 37 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सांयकालीन पारी 4 से 6 बजे के मध्य आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की गई । निरीक्षण के समय प्रा.स्वा.केन्द्र, निराधनु पर कोई भी कार्मिक उपस्थित नहीं मिला। विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं में कुल 46 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जिनमें 9 चिकित्सक शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान जो कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिये गये हैं। कुछ चिकित्सा संस्थाओं में साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं मिली, जिसके लिए सम्बन्धित चिकित्सा प्रभारी को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। भविष्य में इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण समय-समय पर किये जाते रहेंगे।