Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले में एक साथ आए 14 पॉजिटिव केस

झुंझुनू बीडीके हॉस्पिटल में चल रहा है पॉजिटिव मरीजों का इलाज

झुंझुनू, जिले में शनिवार को एक साथ कोरोना वायरस के 14 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले का आकडा 123 हो चुका है। जिनमे दो केस वह भी शामिल है जो जयपुर में उपचाराधीन है। इनमे से एक टोडपुरा से है तो दूसरा बाकरा से है। बीडीके हॉस्पिटल के पीएमओ शुभकरण कालेर ने बताया झुन्झुनू में अब तक 123 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। आज 14 पॉजीटिव केस और आए हैं जो सभी प्रवासी है। कुल मरीजों में से 80 को नेगेटिव करके होमआइसोलेशन व क्वारटाइन सेण्टर में शिफ्ट किए गए हैं। वहीं 2 मरीजों का जयपुर इलाज चल रहा है शेष झुन्झुनू बिडीके हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। वही डॉ कालेर ने बताया झुन्झुनू पीसीआर ले में ही मरीजों की जांच की जा रही है