Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले में सुबह-सुबह चार कोरोना पॉजिटिव के मामले और जुड़े

BREAKING NEWS

कुल संख्या पहुंची शतक के नजदीक 96 पर
चिड़ावा के चनाना क्षेत्र से एक 24 वर्षीय व्यक्ति तथा
थली बुहाना से एक 31 वर्षीय व्यक्ति
वार्ड नंबर 29 झुंझुनू शहर से 47 वर्षीय व्यक्ति
देरवाला झुंझुनू से 23 वर्षीय व्यक्ति मिला कोरोनावायरस से पॉजिटिव
इनमे से तीन मुंबई तथा एक दिल्ली से आया है
वही सुकून देने वाली बात यह है कि
जिला जेल से लिए गए सभी 74 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है जो कि नेगेटिव आए हैं
इनमें से पहले 70 सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं आज सुबह 4 और सैंपल नेगेटिव आए हैं