Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – झुंझुनूं में रोजगार मेला: 439 युवाओं का हुआ चयन

Job fair in Jhunjhunu connects youth with private companies

झुंझुनूं, राज्य सरकार की युवा कल्याणकारी योजनाओं के तहत उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल करियर सेंटर), झुंझुनूं द्वारा बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने किया प्रतिभाग

मेले में पुखराज हेल्थकेयर लिमिटेड जयपुर, एलआईसी ऑफ इंडिया, ऑरिक मोटर्स झुंझुनूं, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया (गुरुग्राम), इनोवेशन लिमिटेड जयपुर, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, स्टाइलम प्रा. लि. (हरियाणा) सहित कुल 13 नामचीन कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए।

439 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन

रोजगार मेले में कुल 850 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 439 युवाओं का प्रारंभिक चयन रोजगार व प्रशिक्षण के लिए किया गया।

योजनाओं की जानकारी भी दी गई

इस अवसर पर सहायक निदेशक दयानंद यादव ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलियां ने स्वरोजगार के अवसरों व योजनाओं पर प्रकाश डाला।

सफल आयोजन के लिए प्रशासन सक्रिय

शिविर की व्यवस्था में पवन सैनी, विकास कुमार, सुशीला, विकास सैनी सहित रोजगार कार्यालय की टीम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।