Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

झुंझुनूं के कैरियर साइंस कॉलेज के खेल मैदान में छात्राओं ने लगाये परिंडे

स्थानीय दुराना स्थित कैरियर साइंस कॉलेज के खेल मैदान में बढ़ती हुई गर्मी में बेजुंबा पक्षियों के लिए छात्राओं ने परिंडे लगाए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं से कहा कि गर्मी को देखते हुए अपने घरों की छत पर व आस-पास के पेड़ों पर परिण्डे लगाकर उसमें रोजाना जल भरकर बेजुबान पक्षियों की सेवा करना ही हमारा परम धर्म है। पशु-पक्षी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है एवं भीषण गर्मी में परिण्डे लगाकर प्यास से दम तोड़ रहे पक्षियों को बचाया जा सकता है। प्राचार्य संदीप मिठारवाल ने कहा कि पक्षी हमारे मित्र है इनके दाने पानी की व्यवस्था हम सबकों मिलकर करनी चाहिये। ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया। परिण्डे लगाना व पक्षियों की देखभाल करना पुण्य का कार्य है।