Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनूं के मिल्लत नगर के कुरैशी हाऊस में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

रमजान के पवित्र महिने में जिला मुख्यालय स्थित मिल्लत नगर के कुरैशी हाऊस में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। रोजा इफ्तार पार्टी का बिल्डिंग मैटेरियल व्यापार संघ सचिव उमर कुरैशी व जहुर अहमद के सौजन्य से की गई। इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता जुल्फिकार खोखर, पार्षद अजमत अली, पार्षद इकबाल जाजोदिया, पार्षद अख्तर अली, पार्षद असलम लुहार, बरकत अली गहलोत, खादीम खोखर, हाजी फारूख आदि मौजुद थे। गौरतलब है कि रमजान के इस पवित्र महिने में शहर ही नहीं अपितु पुरे जिले में रोजा इफ्तार दावतों का आयोजन विभिन्न नेताओं, जनप्रतिनिधियों आदि की ओर से किया जा रहा है।