Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

मोरारका कॉलेज में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को एसएफआई की ओर से प्रदर्शन किया गया। एसएफआई कॉलेज कमेटी के महासचिव अमित तंवर के नेतृत्व में मोरारका कॉलेज के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर सीटे बढ़ाने की मांग की गई। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष दीपक रणवां ने कहा कि जिले की एक मात्र कॉमन व सबसे बड़ी सरकारी कॉलेज जिसमें सीटो से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है। अगर सीटे बढ़ती है तो किसान, मजदुर घरों से आने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश सरकारी कॉलेज में हो सकेगा जिससे छात्रों को सस्ती व बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। कॉलेज कमेटी उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि अगर जल्द सीटे नहीं बढ़ी तो विद्यार्थी पूरे जिले में आन्दोलन करेगा। वहीं पुतला दहन करने के बाद सीटे बढ़ाने के मांग को लेकर राज्यपाल के नाम प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया।