Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू को याद किया

स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में चाचा नेहरू का जन्म दिवस आज बाल दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू का परिचय देकर उनकी सीख व शिक्षाओं का बखान किया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में पलक कुमारी, अनुज, मोनिका, प्रीति, साक्षी के विचार सराहनीय रहे। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने अतिथि उद्बोाधन में छात्र-छात्राओं को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने की शिक्षा दी। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया एवं चाचा की भारत को देन विषय पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर एकेडमी डाइरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, योगेन्द्र बसेरा, कमल सिहाग, सुधीर शर्मा, शारदा, संजू सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।