Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुन्झुनूं के न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस मनाया

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इंजी. ढूकिया ने बताया कि हमें हमारे देश, देश के संविधान व कर्तव्यों के प्रति सचेत रहना चाहिए। संस्थान सचिव पीयूष ढूकिया ने बताया कि हमें समय का सदुपयोग करते हुए देश के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए। कार्यक्रम में एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रचार्या डॉ. सुमन जानू, डॉ.अनुपम शर्मा, प्रतिभा मील, मंजू पूनिया, शुभकरण खीचड़ वंदना जांगिड़ आदि उपस्थित थे। छात्र पृथ्वीराज, परशुराम, चन्द्रप्रकाश ने देश-भक्ति गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया।