Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के एस. एस. मोदी विद्या विहार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

शहर के रोड़ नं. 2 स्थित एस. एस. मोदी विद्या विहार में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय सेना में कार्यरत मेजर तारा प्रणव भट्टाचार्य थे। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल व प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ भेंट करके मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके हुआ। मनीष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देते हुए भारतीय सेना की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। भारतीय सेना के जवान किस तरह से विषम परिस्थितियों में रहकर भी हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने बच्चों को हाउस कौंसिल की जानकारी दी और बच्चों को पूरी निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी। विद्यार्थियों में नेतृत्त्व की भावना का विकास करने के लिए अलग-अलग सदन के नायक व उपनायकों का चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चुने गये प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। विद्यालय की विद्यार्थी परिषद के हेड बॉय लावण्य तुलस्यान व हेड गर्ल खुशी अग्रवाल, गर्वित डिग्रवाल, दीपांशी, संकल्प वशिष्ठ, कनक खेतान, श्रेयस, मिताली सोनी, खुशी खेतान, आर्यन, यासिका वर्मा, अभिषेक, नवदीप, कल्पना, हितैशी तुलस्यान, अमित राज, अनुपमा, प्रीन्सु, चेतना, रीया, सौम्या, राशि जालान, कोमल, अदिति व खुशी को छात्र परिषद के विभिन्न पदों के लिए शपथ दिलाई गई। कहानी से अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुए मुख्य अतिथि मेजर भट्टाचार्य ने बच्चों को साहसी बनने, हिम्मत से आगे बढऩे की सीख दी। उन्होंने कहा कि जो भी करना है, उसे मन से करो। अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करें। समारोह के मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।