Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के एसएस मोदी विद्या विहार में भीमराव अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाया

एसएस मोदी विद्या विहार में जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक विचार गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने मानवता के उद्धार में अपना समस्त जीवन समर्पित करने वाले भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया।