Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की निकिता पूनियां का हुआ नेट में चयन

निकिता पूनियां का नेट में चयन हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के मान नगर निवासी समाजसेवी महेश पूनियां की बेटी निकिता पूनियां का नेट में चयन हुआ। निकिता का नेट में चयन होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता शिक्षिका संतोष, भाई हेमन्त सहित परिजनों को दिया है। निकिता ने बताया कि उसने नियमित रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन किया।