Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की नीतू चौधरी ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में देश भर में 67वीं रैंक प्राप्त की

 जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड निवासी नीतू चौधरी ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में जीव विज्ञान विषय में सफलता हासिल करते हुए देश भर में 67वीं रैंक प्राप्त की है। नीतू चौधरी कक्षा 12 के साथ ही इंसापायर अवार्ड प्राप्त कर न्यूरो साइंस में एमटेक सेन्टर फॉर कन्वरजिंग टेक्नोलाजी (राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर) से किया। नीरू ने अपनी सफलता का श्रेय माता मनेश मील एवं पिताजी लक्ष्मण सिंह मील (निदेशक न्यू इण्डियन शिक्षण संस्थान) व प्रियजनों के आशीर्वाद को दिया । नीतू की इस सफालता पर सभी स्वजनों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।