झुंझुनूं, जिला अभिभाषक संस्था झुंझुनूं ने बगड़ थाने में वकील के साथ हुई पुलिस मारपीट घटना पर बड़ा निर्णय लिया है। संस्था ने घोषणा की है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर नहीं किया जाता, तब तक वकील अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे।
घटना का पृष्ठभूमि
16 अगस्त 2025 को एडवोकेट सुरेन्द्र कुमावत के साथ बगड़ थाना पुलिसकर्मियों, जिनमें सिपाही सुरेन्द्र सिंह शामिल थे, ने कथित रूप से मारपीट की थी।
वकीलों का निर्णय
8 सितम्बर को आयोजित जिला अभिभाषक संस्था की साधारण सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि:
- जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी।
- तब तक वकील अदालतों में उपस्थिति नहीं देंगे।
संस्था का रुख
संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम न्यायपालिका की गरिमा और वकीलों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।