Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर अमृत ठाकुर गुरुवार को आएंगे झुंझुनू

झुंझुनू, झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर अमृत ठाकुर गुरुवार को झुंझुनू आएंगे। वे दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाऊस में कांग्रेस पदाधिकारियों से फीड बैक लेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एआईसीसी द्वारा नियुक्त झुंझुनूं लोकसभा के पर्यवेक्षक अमृत ठाकुर 17 अगस्त को झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे। सुंडा ने कहा कि सर्किट हाऊस में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है। बैठक में जिले के समस्त कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, यूथ कांग्रेस पदाधिकारी, एनएसयूआई के पदाधिकारी भाग लेंगे।