Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनू में दुर्गा पूजा महोत्सव कल से

श्रीमालो के मोहल्ले में

झुन्झुनू (हरीश जगनानी) श्री बड़ के बालाजी मंदिर श्रीमालो के मोहल्ले में 19 वा दुर्गा पूजा महोत्सव कल रविवार से शुरू होगा। कल रविवार को सुबह 9:15 पर श्री बावलियों की बगीची से मैया की मंगल कलश यात्रा रवाना होगी ,जो गांधी चौक ,नेहरू मार्केट, सब्जी मंडी, कपड़ा बाजार होते हुए पूजा स्थल पर पहुंचेगी।11:15 पर श्री ओम नाथ जी महाराज पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगें। मैया की सुबह 9:15 एंव शाम 8:15 बजे आरती एव मैया का रात्रि में जागरण होगा।