विशेषज्ञों ने साझा किए करियर के अवसर व सफलता के मंत्र
झुंझुनूं, मिशन अंबेडकर सोसायटी (मास ग्रुप) की ओर से झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में ऐतिहासिक कैरियर काउंसलिंग और शैक्षिक परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 324 विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए।
विशेषज्ञों ने दिए सफलता के टिप्स
सेमिनार में जयपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार मोइली, डिप्टी सीएमओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, अतिरिक्त एसपी हेमन्त , वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. निरंजन चिरानिया, पॉलिटेक्निक कॉलेज झुंझुनूं के प्रिंसिपल मोतीलाल आलडिया, रिटायर्ड कमांडेंट इंद्राज सिंह, प्रिंसिपल मंजु गोठवाल सहित कई विशेषज्ञों ने करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
मास ग्रुप की सराहनीय पहल
कार्यक्रम में मास ग्रुप ने सभी प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना और “गुलामगिरी” पुस्तक भेंट की। साथ ही भोजन और पेयजल की उत्तम व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम के अंत में मास परिवार ने सभी का आभार जताते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया।