Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में 25 जून को 8 गांवों में लगेंगे शिविर

राजस्व लोक अदालत  न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 25 जून को झुंझुनू उपखण्ड की नूआं, मलसीसर की भूदा का बास, सूरजगढ़ की मोरवा, खेतडी की रवां, बुहाना की शाहपुर, नवलगढ़ की खिरोड एवं उदयपुरवाटी की बामलास ग्राम पंचायत में भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। चिड़ावा उपखण्ड का शिविर मंड्रेला अटल सेवा केन्द्र में होगा।