Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में ए प्लस क्लासेज का उद्घाटन

शुक्रवार को नगर परिषद के सामने ए प्लस क्लासेज का उद्घाटन समाज सेवी नदीम चौहान ने फिता काटकर किया। क्लासेज के निदेशक अरूण भैड़ा ने बताया कि इस क्लासेज में लैब असिस्टेंट, एलडीसी, सैकेंड गे्रड टीचर की तैयारियां करवाई जायेगी। संस्थान के चेयरमैन मोहम्मद अखलाक ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया। समाजसेवी नदीम चौहान व शरीफ चौहान का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।