Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनूं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से शहर में फैली सनसनी

जिला मुख्यालय स्थित बस डिपो के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई । मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसएफएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। शव की शिनाख्त उसके पास पड़े मोबाइल से हुई है। मृतक मंडावा निवासी बालकिशन चोबदार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुढ़ागौडज़ी कस्बे के पास स्थित एक गांव में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत है। मकान मालिक के अनुसार 5 दिन से मकान बंद है शनिवार सुबह मकान मालिक ने मकान को खोला तो उसमें बदबू आ रही थी, देखने पर शव का पता चला । जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। कोतवाली थाना सीआई गोपाल सिंह ढाका के अनुसार मृतक कई दिनों से गायब था मृतक के मोबाइल से शव की शिनाख्त हुई है, मौके पर परिजनों को बुलाया गया है। कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।