Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में अन्तर विद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में आज स्वं. श्रीमती हरकोरी देवी ढूकिया की प्रथम पुण्यतिथि पर अन्तर विद्यालयी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। लिखित व मौखिक चरणों से गुजरते हुए प्रथम स्थान रेणु पुत्री यशपाल, द्वितीय स्थान प्रियंका पुत्री रामसिंह तृतीय स्थान मोनिका पुत्री रामलाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने स्वं. हरकोरी देवी की फोटो पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि मां सृष्टि की रचना करती है वह सबकी श्रद्धेय है। सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि हमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी संस्कारों का निर्वाह करना चाहिए। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि महिला शिक्षित होकर सुन्दर भविष्य का निमार्ण कर सकती है। कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को क्रमश: रूपये 1100, 750, 500, 250 का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गय। इस अवसर पर समाप्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन प्रभारी मंगल जांगिड़ ने किया।