Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुन्झुनूं में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान झुन्झुनूं में

स्थानीय न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान झुन्झुनूं में आज 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक कमल सिहाग एवं चिंकित शर्मा ने योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम में प्रणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार सहित गायत्री मंत्र का जाप किया। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने योग को स्वास्थ्य की कुंजी बताते हुए कहा कि अनुलोम-विलोम करने से मानसिक विचारधारा में सन्तुलन बनता है व योग करने से शरीर में व्याप्त रोगो को दूर किया जा सकता है, अत: सभी को प्रात: योग करने की नसीहत दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड़ सुधीर शर्मा, नवीन सोनी, रविन्द्र ढूकिया, रामप्रताप महला एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।